Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने महा स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई के साथ नाडा साहिब ग्राम में भी स्वच्छता अभियान चलाया। लोगो को अपने आस पास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए जागरूक भी किया। प्राचार्य डॉ डी एस लांबा के मार्गदर्शन में चल रहे इस शिविर में सायंकालीन सत्र में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंप प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वच्छता के साथ साथ अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रोग्राम ऑफिसर वीना जांगड़ा ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की।