Faridabad NCR
मेडिकल स्टोर से चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने आरोपी चोर को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अली हुसैन है जो दिल्ली के नेबसराय एरिया का रहने वाला है। 28 जनवरी को खेड़ीपुल थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने सेक्टर 86 में स्थित एक केमिस्ट की दुकान से एक एलईडी, एक मोबाइल फोन तथा पैसे चोरी किए थे। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी जिसमें कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को पल्ला पुल बाईपास से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में चोरी के चार पांच मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी का भाई चोरी के मामले में नीमका जेल में बंद है। आरोपी की उम्र 24 वर्ष है और वह कोई काम धंधा नहीं करता तथा गलियों में इधर-उधर घूमता रहता है और दिन में जिस मकान या दुकान के बाहर ताला लगा हुआ दिखाई देता है वह रात को मौका देखकर उस मकान या दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ एक एलईडी तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए पैसे उसने खर्च कर दिए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।