Faridabad NCR
सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग रूप से मनाई गई ग्रेजुएशन सेरेमनी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, दयालबाग में किंडरगार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की इस बेला को यादगार बनाया गया। नन्हे छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें स्वागत गान व नृत्य से सभी का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना व प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रता सिंह एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमती नंदा शर्मा व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सेनोरिटा ,मिशन मंगल, राधे राधे व सोलो आदि पर नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए जिसे देखकर सभी अभिभावक हर्षित हुए।
इसके पश्चात सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने ग्रेजुएशन समारोह के आयोजित करने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर बच्चों में नवीन ,श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का विकास होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों का सर्वागीण व्यक्तित्व विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं और विद्यालय ही वह जगह है जहां अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण हेतु शैक्षिक रूप से प्रयास किए जाते हैं। अत: मेरी यही कामना है कि यह सब अपनी आगे की शिक्षा इसी उत्साह व खुशी के साथ अर्जित करेंगे।
इसके पश्चात यू. के.जी .छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाण पत्र दिया गया।
समारोह के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रता सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारंभिक अवस्था में ही शिक्षकों के द्वारा विकसित की जाती है। आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उनके व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों का सदैव अमूल्य योगदान रहा है। अभिभावक बच्चों का आधार है और शिक्षक उसी आधार रूपी नींव को मजबूत करने का सार्थक प्रयास करते हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चे एक कोमल पौधा हैं जिन्हें शिक्षक अपने ज्ञान से सींचकर मजबूत वृक्ष बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। यही वृक्ष भविष्य में धरा को हरा-भरा और वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं।