Faridabad NCR
दो नाबालिंग बच्चो को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने दिल्ली के कालका जी से किया बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत की टीम ने 7 व 9 वर्षीय नाबालिग दो बच्चो को दिल्ली के कालका जी से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चे घर से बिना बताए 04 फरवरी को लापता हो गए थे। जिनकी सूचना परिजनों ने थाना आदर्श नगर में दी। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चो की तलाश शुरु कर दी। मामले में क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्चों की तलाश एनसीआर से लगते सभी CCI,चाइल्ड केयर आश्रम व बाल कल्याण समिति में की गई। क्राइम ब्रांच कैट की टीम को दोनो नाबालिग बच्चो का एनजीओ कस्तूरबा निकेतन दिल्ली का पता लगा। बच्चो के परिजनों को दिल्ली सीडब्ल्यूसी कालकाजी में गुमशुदा बच्चे से मिलवाया गया। दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी कालका जी दिल्ली के आदेश पर परिवारजन के हवाले किया गया। गुमशुदा बच्चों के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया।