Faridabad NCR
अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023 में डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के खिलाडियों ने बटोरा सोना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के खिलाडियों ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। किक बॉक्सिंग में महविद्यालय के खिलाडियों ने कुल इक्कीस पदक जीते जिनमें चौदह गोल्ड, चार सिल्वर व् तीन ब्रोंज पदक शामिल हैं। क़्वान-की-डो प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय के खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक हासिल किये जिनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर व् पांच ब्रोंज पदक शामिल हैं। ड्राप-रोबॉल में प्रतियोगिता में महाविवद्यालय के टीम ने द्वितीय स्थान हासिल करते हुए रनर-अप टॉफी पर कब्ज़ा जमाया। अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता जो चंडीगढ़ युनिवर्सिटी, मोहाली में आयोजित की गई, में भी महाविद्यालय के खिलाडी प्रिंस ठाकुर ने क़्वान-की-डो में सिल्वर पदक हासिल किया।
महर्षि दयाननद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित इन प्रतियोगताओं को विभिन्न श्रेणियों व् भार वर्गों में आयोजित कराया गया। महाविद्यालय के खिलाडियों ने किक बॉक्सिंग के रिंग (लो-किक), रिंग (फुल- कॉन्टेक्ट), तातामी (पॉइंट फाइट) व् तातामी (किक-लाइट) श्रेणियों में भाग लिया। रिंग (लो-किक) में एशु ने 51 किलो भर वर्ग में गोल्ड, अमन कुमार ने 57 किलो भर वर्ग में गोल्ड, शुभम कुमार ने 63 किलो भर वर्ग में गोल्ड, ध्रुव ने 71 किलो भर वर्ग में ब्रोंज और अभिषेक कुमार ने 75 किलो भर वर्ग में गोल्ड हासिल किया। रिंग (फुल- कॉन्टेक्ट) में विशाल ने 57 किलो भर वर्ग में सिल्वर, साहिल बाबू ने 75 किलो भर वर्ग में गोल्ड, अंशु ने 81 किलो भर वर्ग में गोल्ड और यश कुमार ने 91 किलो भर वर्ग में सिल्वर अपने नाम किए। तातामी (पॉइंट फाइट) में अभय सिंह ने 52 किलो भर वर्ग में गोल्ड, मुकेश कुमार ने 57 किलो भर वर्ग में गोल्ड, विशाल चौहान ने 63 किलो भर वर्ग में ब्रोंज, दीपक कुमार ने 69 किलो भर वर्ग में सिल्वर, प्रिंस ठाकुर ने 74 किलो भर वर्ग में गोल्ड और देव करन ने 84 किलो भर वर्ग में गोल्ड हासिल किए। तातामी (किक-लाइट) में मोहित ने 52 किलो भर वर्ग में सिल्वर, तुषार कुमार ने 57 किलो भर वर्ग में ब्रोंज, मनप्रीत सिंह ने 63 किलो भर वर्ग में गोल्ड, हीरानाथ ने 69 किलो भर वर्ग में गोल्ड, सुमित तंवर ने 74 किलो भर वर्ग में गोल्ड और तरूण ने 84 किलो भर वर्ग में गोल्ड हासिल किए। क़्वान-की-डो प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय के खिलाडियों प्रिंस ठाकुर ने गोल्ड, दीपक व् देव करन ने सिल्वर और मुकेश, विशाल, निखिल, अमन व् विशाल पाठक ने ब्रोंज पैदल हासिल किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने बताया कि महाविद्यालय के खिलाडियों की कठिन मेहनत व् लगन के कारण आज हम इस उपलब्धि को हासिल कर पायें हैं। पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय के खिलाडियों का अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है। इन उपलब्धियों के लिए खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष, डॉ. नरेंद्र दुग्गल व् उनके सहयोगी उमेश कुमार विशेष प्रशंसा के पात्र हैं। डॉ. नरेंद्र दुग्गल के नेतृत्व में महाविद्यालय के खेल विभाग ने हमेशा ही नई ऊंचाइयों को छुआ है और यह भी ऐसा ही एक क्षण है।
इस अवसर पर जीतेन्द्र ढुल, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा, प्रमोद कुमार, मीनाक्षी हुडा, डॉ. प्रिया कपूर, डॉ. सुरभि, वीरेंद्र सिंह, अशोक मंगला, रविंदर, पदम् सिंह व् महाविद्यालय की स्पोर्ट्स टीम के साथ अन्य शिक्षक व् कर्मचारी भी शामिल रहे।