Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कनाडा के प्रतिष्ठित सस्कैचवन संस्थान के साथ एमओयू कर अंतर्राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस एमओयू के अंतर्गत श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कनाडा के इस संस्थान के साथ कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण साझेदारी निभाएगा। दोनों संस्थान पाठ्यक्रम और तकनीक में साझेदारी करेंगे और साथ ही फैकल्टी के ज्ञान का भी आदान-प्रदान होगा। ज्वाइंट प्रोग्राम में स्टूडेंट एक्सचेंज भी महत्वपूर्ण घटक होगा।
सस्कैचवन संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. लैरी एस. रोसिया ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौड़ के साथ एमोयू साइन किया। इसके तहत पाठ्यक्रम, विधि और तकनीक साझा होगी। इसी तरह से विद्यार्थी और शिक्षक भी एक दूसरे के प्रोग्राम में हिस्सेदारी कर सकेंगे। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी इस मौके पर मौजूद थे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने इस एमओयू को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे अकादमिक तौर पर हमें काफी लाभ होगा। इससे इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी और अधिक प्रबल होंगे। हमारे विद्यार्थी कनाडा के संस्थान के साथ इंटर्नशिप और ट्रेनिंग को और बेहतर व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर कर सकेंगे। आने वाले समय में इस एमओयू के बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर भी मिलेंगे। कुलपति श्री नेहरू ने इसके लिए सस्कैचवन संस्थान के अधिकारियों को बधाई दी।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आर. एस. राठौड़ ने कहा कि इसके तहत कनाडा का संस्थान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ अपनी तकनीक और विधियों को साझा करेंगी साथ ही साथ हमारे विद्यार्थी उनके प्रोग्राम का हिस्सा बन सकेंगे और उनके विद्यार्थी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रोग्राम में हिस्सेदारी कर सकेंगे। इससे स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा। ठीक इसी तरह से श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की फैकल्टी और कनाडा संस्थान की फैकल्टी आपस में तकनीक ज्ञान और शिक्षण विधियों को साझा करेंगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के डीन इंटरनेशनल कोलैबोरेशन प्रो. निर्मल सिंह में कनाडा से आए प्रतिनिधिमंडल का आभार ज्ञापित किया और शीघ्र ही इस एमओयू के क्रियान्वयन की बात कही।
इस अवसर पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, कोंसुल जनरल पैट्रिक हुबर्ट,
स्कॉट मोई, सस्कैचवन पॉलिटेक्निक की अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी की निदेशक एंजेला साउथ एशिया रीजनल मैनेजर सुशील सेली भी मौजूद थे।