Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के दौरान आज दिनांक 2 मार्च 2023 को राजकीय महाविद्यालय पंचकुला में फ्री नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय राज्य सभा सांसद श्री डी पी वत्स द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित समाज सेवा के कार्यों की प्रशंशा करते हुए स्वयं सेवको को समाज एवम राष्ट्र हित में कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य श्री डी एस लांबा के नेतृत्व में चल रहे सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा समाज में चेतना जागृत करने हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि एनएसएस इकाई आगामी दिनों में भी जन जागरण तथा समाज हित के कार्य अनवरत रूप से करती रहेगी।
इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर वीना जांगड़ा, तथा स्वयं सेवकों में अनुराग, प्रिया, यमराज, विनीत, उमेश, साहिल, अनमोल, रवि, विकी, लकी, आदर्श, नितेश, ऋषभ, आशीष, दीपांशु, मोनू, कृशन, सहित अनेक स्वयं सेवक एवम स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।