Faridabad NCR
भगत सिंह कालोनी सौरान हत्या कांड के मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइ ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि 25 फरवरी को भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ में एक व्यक्ति सौरान की ठेकेदार व भाई श्रवण द्वारा पैसे के लेन देन के कारण पीटकर चोट पहूंचाई व चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम सुरेन्द्र श्योराण के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार व पुलिस चौकी चावला कालोनी की टीम ने कार्रवाई करते करते हुए भगत सिंह कालोनी सौरान हत्या कांड के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियो में मृतक का भाई श्रवण और ठेकेदार भूपेन्द्र का नाम शामिल है। आरोपी श्रवण उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव भटोली तथा हाल नई दिल्ली के कापासेहडा का तथा आरोपी भूपेंद्र राजस्थान के अलवर जिले के गांव ललोणडी का तथा वर्तमान में में बल्लबगढ़ सेक्टर-3 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच व पुलिस चौकी चावला कालोनी टीम टीम ने दोनों आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना शहर बल्लबगढ के हत्या के मामले में निरीक्षक राकेश कुमार, उ0नि0 चमन लाल I/C PP चावला कालोनी उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, सिपाही रमेश, सिपाही अनील, सिपाही विनीत, चालक सिपाही अजीत, सिपाही सुरेन्द्र की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की कमीशन के पैसे के लेन देन के कारण रंजिश रखते सौरान की हत्या की वारदात को अनजाम दिया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश क जेल भेजा गया।