Faridabad NCR
मिसिंग पर्सनल सेल ऐप की मदद से मृतक 70 वर्षीय व्यक्ति की नाश को किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने शहर में व्यक्ति, बच्चे और महिलाओं के गुम होने के मामले में तुरंत कार्रवाई के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मिसिंग पर्सन सेल सेक्टर-7 की टीम ने दोनों सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार के मार्गदर्शन में एक 70 वर्षीय मृतक व्यक्ति की लाश को मिसिंग पर्सनल सेल ऐप की मदद से परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम रामप्रकाश था। मृतक व्यक्ति के गुमशुदगी का मामला वर्ष 2022 में थाना सेंटर में दर्ज था। मामले में कार्रवाई करते हुए मिसिंग पर्सनल सेल इंचार्ज एएसआई कृष्ण लाल पुलिस स्टेशन सेक्टर 8 द्वारा फरीदाबाद में गुम होने वाले व्यक्तियों को की फोटो संपूर्ण भारत से अपडेट होने वाली लावारिश डेडबॉडीओ के साथ Missing Person Helpline (Android app) पर मैच कि गई। जिससे उपरोक्त मुकदमा में गुमशुदा व्यक्ति राम प्रकाश की फोटो एक लावारिस मिली डेडबॉडी की फोटो से मैच हुई। जिस संबंध में थाना लाहौरी गेट, नॉर्थ दिल्ली में लावारिस मृत्यु की एक डीडी दर्ज की गई। जिसकी सूचना गुमशुदा व्यक्ति के छोटे भाई राजेश व अनुसंधान अधिकारी को दे दी गई है। गुमशुदा व्यक्ति काफी दिनों से एक वृद्ध आश्रम सेक्टर 15 फरीदाबाद में रह रहा था। जो मंदबुद्धि होने के कारण 8 मार्च को बिना बताए आश्रम से कहीं चला गया। लाहौरी गेट पुलिस टीम से पता चला कि व्यक्ति कई दिन से लावारिस हालत में लाहौरी गेट के पास फुटपाथ पर अकेला रहता था, जहां इसने भूख प्यास से के कारण 2 मार्च को दम तोड़ दिया। इस समय गुमशुदा व्यक्ति का मृत शरीर सामान्य हॉस्पिटल सब्जी मंडी नॉर्थ दिल्ली में पोस्टमार्टम हेतु रखा हुआ है। जिसके पोस्टमार्टम के बाद परिवार जन के हवाले किया जाएगा।
आपको बता दें कि उपरोक्त ऐप Missing Person Helpline माननीय पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश पर जनहित के लिए मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन द्वारा तैयार की गई है। जो भारतवर्ष में अपितु भविष्य में पूरे विश्व में सेवा प्रदान करेगी। इस ऐप से आकर्षित होकर आने वाले 12 दिसंबर 2023 को USA से एक टीम फरीदाबाद मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन के कार्यालय का दौरा करेगी। श्री मुकेश अग्रवाल महासचिव हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा भी समस्त सचिव को इस ऐप के लिए आदेश जारी कर दिए हैं कि प्रत्येक जिले में मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन का कार्यालय खोलकर इस ऐप पर काम करें। जिस पर संज्ञान लेते हुए सबसे पहले श्री विकास कुमार सचिव गुरुग्राम रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन को गुरुग्राम में कार्य सुचारू लिए एक ऑफिस दे दिया गया है जिसमें जल्द ही स्टाफ का चयन करके कार्य शूरू किया जाएगा। यदि आपके इलाके से कोई व्यक्ति/ बच्चा गुम या लावारिस जिंदा या मुर्दा मिलता है तो आप उसकी फोटो अपने मोबाइल के माध्यम से उपरोक्त ऐप पर अपडेट करें। इस ऐप पर मिसिंग व फाउंड की फोटो अपने आप फेस से मैचिंग हो जाती है। जिन साथियों को कोई व्यक्ति मिलता है, कृपया वह फोटो अपलोड करके मिलने वाले व्यक्ति के फेस की फोटो सामने से लें जिससे मैचिंग होने में हमें और सुविधा मिल सके।