Connect with us

Chandigarh

चंडीगढ़ में होली पर थिरके राकेश बेदी, सूत्रधार का किरदार निभा रहे हैं स्पिरिचुअल वेब सीरीज में

Published

on

Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : स्वामी विवेकानंद और महर्षि परमहंस योगानंद के जीवन और उपदेशों पर आधारित स्पिरिचुअल वेब सीरीज  टू ग्रेट मास्टर को मिले नए सूत्रधार राकेश बेदी  होली पर चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए पहुंचे, जानकारी दी निर्देशक अनुराग शर्मा ने।
अनुराग ने बताया कि स्पिरिचुअल वेबसिरिज टू ग्रेट मास्टर्स को मिले सूत्रधार ‘राकेश बेदी’। जूनी फिल्मस और एप्रोच एंटरटेनमेंट द्वारा निर्माण की जाने वाली  भारत की पहली आध्यात्मिक वेब सीरीज टू ग्रेट मास्टर्स की शूटिंग के लिए।
भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों के लिए ही राकेश बेदी सबसे पुराने मगर प्रभावशाली कलाकारों में शुमार हैं। बीते 47 सालों से टेलीविजन की दुनिया में सुपर एक्टिव राकेश बेदी ने आते ही दूरदर्शन के पहले हास्य धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी थी।
राकेश बेदी ने कहा कि, दूरदर्शन पर  प्रसारित श्याम बेनेगल के निर्देशन में बने महान धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ और आध्यात्मिक धारावाहिक ‘उपनिषद’ में स्टोरी टेलर या सूत्रधार की परंपरा का सूत्रपात किया गया था। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए टू ग्रेट मास्टर्स में भी इसे दोहराया जा रहा है ,और स्वामी विवेकानंद व परमहंस योगानंद पर आधारित वेब में  सूत्रधार का किरदार निभा रहा हूँ । नवोदित कलाकारों को सलाह देते हुए बताया कि बेहतर यह है कि अपने अंदर के हुनर को पहचान कर खुद को तराशे। यूं नहीं कि किसी को देखकर हम यह ठान ले कि हमें यह बनना है। मैंने अपना लक्ष्य कभी नहीं बदला। थिएटर  की ओर मेरा झुकाव देखकर मेरे पिताजी ने मुझे इस फील्ड  में लाने वाली पहली सीढ़ी तक पहुंचाया। वहां न केवल मैं अपने सपने को साकार कर सका, बल्कि मुझे ओमपुरी जैसा एक बहुत अच्छा दोस्त भी मिला।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com