Faridabad NCR
कश्मीर अध्ययन के लिए जे सी बोस विवि के मीडिया के विद्यार्थी हुए रवाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 मार्च। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विद्यार्थी कश्मीर व संविधान में उससे जुड़े आर्टिकल 370 की जानकारी प्राप्त करने के लिए कश्मीर अध्ययन यात्रा के लिए रवाना हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और मीडिया विभागाध्यक्ष डा. पवन सिंह मलिक ने विद्यार्थियों और उनके साथ जाने वाले प्रोडक्शन असिस्टेंट रामरसपाल सिंह को यात्रा की शुभकामनायें दी।
कश्मीर यात्रा पर जाने से पहले कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने विद्यार्थियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि कश्मीर में अध्ययन के दौरान किस प्रकार की सावधानी बरतनी है। किस तरह से अपने शोध कार्य को पूरा करना है। संवेदनशील स्थिति में क्या करना है और क्या नहीं करना है।
चयनित टीम के सदस्यों ने इससे पहले इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा पंचकुला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया था। जहां इन विद्यार्थियों का चयन हुआ था। कार्यशाला में कश्मीर के भूगोल, इतिहास, क्षेत्र की कठिनाइयां, कश्मीर एवं भारतीय मीडिया, लद्दाख मुद्दा और जम्मू – कश्मीर के भविष्य के बारे में विशेषयज्ञों द्वारा चर्चा की गई। जिससे विद्यार्थियों को कश्मीर के नये, पुराने व अन्य मुद्दों के बारे में भी जानने को मिला।
पंचकुला में विगत वर्ष दिसंबर में आयोजित कार्यशाला में हरियाणा के कई विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से 70 के करीब विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हेमंत शर्मा, अरिहंत, कृष्णा कुमार व साहिल कौशिक का चयन कश्मीर अध्ययन यात्रा के लिए हुआ था।