Connect with us

Faridabad NCR

खेल परिसर सेक्टर-12 में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया गर्मजोशी से उद्घाटन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 मार्च। सांसद खेल महोत्सव-टू फरीदाबाद 2022 का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। वहीं सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव-टू का विधिवत शुभारंभ किया। सांसद खेल महोत्सव-टू में जूनियर और सीनियर विंग के लड़के व लड़कियों के वर्ग के लगभग छः हजार खिलाड़ी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

उद्घाटन अवसर पर 15 सौ मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान पर यशवीर, दूसरे स्थान पर चीकू व तीसरे स्थान शिखर रहे। विजेता खिलाड़ियों को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 5100/-, 3100/- व 2100/- रुपये की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और अन्य अतिथियों को भी शाल ओढाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सर्कल कब्बड्डी के गांव मच्छगर और अलीपुर के खिलाडियों का परिचय लेकर उनकी हौसला अफजाई भी की। वहीं नैशनल कब्बड्डी की जूनियर विंग की करमल कोनवैक्ट स्कूल सैक्टर-7 व केएम कोनवैक्ट स्कूल जीवन नगर शेरखान चौंक की लड़कियों का परिचय लेकर उनका मैच देखकर हौसला अफजाई भी की।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों स्वागत करके उन्हें बधाई दी और कहा कि संसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का परिणाम है, जिसमें वे चाहते हैं कि छिपी हुई खेल प्रतिभाएं आगे आएं और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के भागीदार बनें। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सर्वोपरि खेल निति की बदौलत ही देश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक खेलों के गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोन्ज मेडल आधे से ज्यादा हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर ला रहे हैं। हरियाणा सरकार गोल्ड मेडल विजेता को चार करोड़ रुपये की नकद धनराशि, सिल्वर मेडल विजेता को तीन करोड़ रुपये की नकद धनराशि और ब्रोन्ज मेडल विजेता को दो करोड़ रुपये की नकद धनराशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाती है। जो कि भारत देश मे सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव टू जिला फरीदाबाद और पलवल में खेल प्रतिभाओं को सकारात्मक संदेश देगी। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 10 से 12 मार्च तक फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

इस खेल महोत्सव को इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है  और पिछले सालों की अपेक्षा दोगुने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार खेलों की संख्या 13 कर दी गई है और इनमें प्रतियोगिताएं भी बढ़ा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 10 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव टू में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लोंग जंग, ट्रिपल जंप, हाई जंप, रिले रेस (4 गुणा 100 व 4 गुणा 400 मीटर) शामिल हैं। वहीं थ्रो में शॉट पुट व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता रहेगी। इसके अलावा फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी नेशनल, कबड्डी सर्कल, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी, टग ऑफ वार, एथलेटिक्स में 13 इवेंट है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पृथला के विधायक नयन पाल रावत, बीजेपी के फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कृभको के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, एडीसी अपराजिता, सीईओ जिला परिषद पलवल अमित कुमार, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया, आरटीए जितेन्द्र गहलोत, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम फरीदाबाद अमित मान, सीटीएम पलवल धवीजा, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरीराज, जिला खेल अधिकारी फरीदाबाद देवेन्द्र गुलिया, जिला खेल अधिकारी पलवल सुरेन्द्र हुड्डा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और फरीदाबाद जिला की विभिन्न उद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com