Faridabad NCR
थाना सेक्टर 8 व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने हिमाचल से 4 महीने पहले लापता हुए 12 वर्षीय नेपाली बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिमाचल से 4 महीने से लापता एक नेपाली बच्चे को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नेपाल का रहने वाला 12 वर्षीय लड़का घूमने के लिए हिमाचल के जुब्बल एरिया में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। बच्चा पांचवी कक्षा का छात्र है जो मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण नवंबर 2022 में हिमाचल से गुम हो गया था। 4 नवंबर 2022 को यह लड़का लावारिस हालत में शिमला में मिला जिसे बाल कल्याण विभाग शिमला द्वारा परवीन नामक अनाथाश्रम में संरक्षण हेतु रखा गया था। इसके पश्चात 13 मार्च को बाल कल्याण समिति शिमला की चेयरमैन श्रीमती अमिता भारद्वाज द्वारा बच्चे की जानकारी फरीदाबाद की चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था को दी गई जिसपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते एएसआई कृष्ण व उनकी टीम द्वारा हुए बच्चे के परिजनों को नेपाल में तलाश किया गया और उन्हें उनके बच्चे के बारे में सूचना दी गई। परिजनों से पता चला कि बच्चे का भाई दिल्ली में रहता है जिसे पुलिस द्वारा सूचना देकर उसकी बात उसके भाई के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से करवाएगी गई। लड़के के भाई ने उसकी पहचान की और बताए गए स्थान पर वह बच्चे को लेने के लिए पहुंचा और उसे सकुशल बरामद किया गया। लड़की के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन एक संस्था है जो लापता हुए व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिवार से मिलाने का कार्य करती है। यह संस्था इस क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है और देश विदेशों में भी यह संस्था अपनी उपलब्धियों से चर्चा का विषय बनी हुई है। 12 मार्च 2023 को अमेरिका से भी एक टीम की संस्था का दौरा कर चुकी है। आमजन से भी अनुरोध है कि यदि उन्हें किसी भी लावारिस बच्चा या व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दे तो वह इस संस्था को 9169490000 पर संपर्क करें और गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।