Faridabad NCR
संत सूरदास के ऐतिहासिक गांव सीही के लोगों ने समाजसेवी गोल्डी बरेजा को सुनाई अपनी व्यथा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पिछले काफी समय से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशान संत सूरदास के ऐतिहासिक गांव सीही के लोगों ने समाजसेवी गोल्डी बरेजा को मौके पर बुलाया और रामलीला मैदान के सामने वाली गली दिखाकर अपनी व्यथा सुनाई। गांव के लोगों ने गोल्डी बरेजा को बताया कि गांव में शायद ही कोई ऐसी गली होगी जहां सीवर का पानी ओवरफ्लो ना हो रहा हो हमने सब जगह शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने तुरन्त नगर निगम एक्सईएन सुशील ठाकरान को फोन कर समस्या की जानकारी दी और फोटो खींचकर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप भेज लोकेशन और स्थिति के बारे में उन्हें अवगत करवाया। जिसके बाद एक्शन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस पर गोल्डी बरेजा ने कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान ना किया गया तो वे ग्राम वासियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे इस अवसर पर उनके साथ कल्ला तेवतिया, चंद्र तेवतिया, जितेंद्र तेवतिया, सोनू ढुल, अनिल ढुल्ल, धर्मेंद्र डागर, फूल सिंह, रुपेश मलिक, धीरज मलिक, भगवत मलिक, जसराम मलिक, मोहर्रम देशवाल, मंगल खुटेला, भगत सिंह खुटेला, नरवीर बुरा, पप्पू फौजी आदि उपस्थित रहे।