Connect with us

Faridabad NCR

वृद्वा अवस्था एवं होम्योपैथिक उपचार पर सेमिनार का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : होम्योपैथिक डॉक्टर्सं एसोसिएशन द्वारा वृद्वा अवस्था एवं होम्योपैथिक उपचार पर एक सेमिनार का आयोजन सेक्टर-16 में किया गया। डॉ. सुचेता शर्मा,डॉ. हिमानी,डॉ. अदितिदेव,डॉ. मोना सचदेव,डॉ.दिनेश ग्रोवर,डॉ. रोहिणी खटट्र ने दीप प्रज्जवलन कर सेमीनार की शुरूआत की। इस अवसर पर होम्योपैथिक डॉक्टर्सं एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए.के. अग्रवाल, सचिव डॉ. सिमरन कौर, कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक डॉॅ. डॉ. ऋतंभरा दीवान मुख्य रूप से उपस्थित थे। डॉ. धीरज कक्कड़ का स्वागत डॉ. अरविन्द अग्रवाल व डॉ. एम.एम अग्रवाल ने किया। डॉ. कविता का स्वागत डॉ. साधना व रेनू पाल ने किया।
डॉ. कविता कक्कड़ ने वृद्व अवस्था में होने वाली बिमारियों और उनके निदान के विषय में बताया। डॉ. धीरज कक्कड़ ने समाज में बढ़ते प्रोस्टेट कैंसर के बारे में चर्चा की। उन्होनें बताया कि ज्यादा प्लास्टिक का उपयोग, ज्यादा रेडियेशन, ज्यादा यूरिया का प्रयोग, धूम्रपान, शराब का सेवन आदि भी कैंसर के कारण बनते हैं। उन्होनें बताया कि अगर मरीज को ध्यान से उसकी शिकायतों को सुन मानसिक लक्षणों के आधार पर दवा का चुनाव किया जाये तो मानसिक परेशानियों के अलावा भी बहुत सी बिमारियों में होम्योपैथी से शीघ्र आराम आता है। डॉ. प्रवेश अग्रवाल,डॉ. ललित अग्रवाल एवं डॉ. गरिमा प्रकाश ने प्रतीक चिन्ह्र डॉ.धीरज कक्कड़ को दिया। डॉ.वीना अग्रवाल,डॉ. हेम प्रभा चोपड़ा व डॉ.चेतना तेवतिया ने डॉ. कविता को प्रतीक चिन्ह्र दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. वंदना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com