Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में उद्यमी चौपाल का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी के संरक्षण में और प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर डॉ प्रतिभा चौहान के निर्देशन में उद्यमी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मेधा फाउंडेशन ने सहयोगी संस्था के रूप मे पूरा योगदान दिया। इस चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप मे उद्योगपति हरेंद्र सिंह व उन के साथ अनेक सफल उद्यमी भी शामिल हुए और विद्यार्थियों को व्यवसाय के विभिन्न अवसरों से परिचित कराया। क्वेस्ट की सह संस्थापक समृद्धि भारद्वाज, लाइफ चेंजिंग पाथ के संस्थापक अमन कुमार गुप्ता , भारद्वाज फ्लावर डेकोरेशन के प्रशांत जी, इनके अलावा अन्य कई उद्यमी जो अलग अलग क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हैं जिसमें मेधा जी, चंद्र भूषण जी, सदफ सिराज जी, सजल जी, अर्शुल जी, सदल जी जैसे सफल उद्यमी आए और इस उद्यमी चौपाल को सफल बनाया। इन्होंने सभी छात्रों को नए समय के अनुरूप रोजगार सक्षमता के गुण सिखाए गये। अपने इलाकों में कौन कौन से व्यवसाय के अवसर हैं इससे परिचित कराया और छात्रो को प्रोत्साहित किया कि वो जॉब लेने वाले नहीं बल्कि जॉब देने वाले बनें। इस चौपाल के माध्यम से यूथस्केप कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी बिजनेस आइडिया को एक नई उड़ान दे सकते हैं। विद्यार्थियों ने आगंतुक उद्यमियों से अपने शंका का समाधान किया और अपने विचार भी साझा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल के साथ वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ. राजेश कुमार, डॉ. ज्योत्स्ना,डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. उपासना, डॉ विवेकानंद ,डॉ अमृता श्री, डॉ.अंकित कौशिक, श्री अमित अरोड़ा, श्रीमती निशा, श्रीमती पूनम, डॉ ललिता, डॉ. प्रमिला, देवेन्द्र कुमार ,दुर्गेश का सहयोग सराहनीय रहा।