Connect with us

Faridabad NCR

मांगर के पास ऑटो चालक के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात में, मात्र 48 घंटे में क्राइम ब्रांच 48 ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि 15 मार्च को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ मंगार के पास ऑटो चालक के साथ हुई स्नैचिंग के मामले में पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए तुरंत कार्रवाई के निर्देश के तहत एसीपी क्राइम श्री सुरेंद्र श्योराण के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपयो को मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इकलाख औऱ दीपक का नाम शामिल है। आरोपी इकलाख फरीदाबाद के गांव धौज का तथा आरोपी दीपक मूल रुप से रेवाडी जिले के गांव संगी का हाल गुरुग्राम के अम्बेडकर नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से थाना धौज के स्नैचिंग के मामले में गाँव कुरेशीपुर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे करने के आदि हैं नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपयो ने 15 मार्च को गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए ऑटो किराये पर बुक करके फरीदाबाद के लिए रवाना हो गए, लेकिन रास्ते मे मांगर चौकी के पास दोनों आरोपियों ने पेशाब करने के बहाने ऑटो रुकवाया तथा मौका देखकर ऑटो चालक को धक्का देकर झड़ियों में फेंक दिया। आरोपियो ने मौके से ऑटो चालक का मोबाइल, रुपये तथा ऑटो छीनकर भाग गये। आरोपियो ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल को रास्ते में ही फेंक दिया तथा ऑटो को गाँव कुरेशीपुर फरीदाबाद में ले जाकर गैस कटर से काटकर टुकड़े टुकड़े कर दिया तथा ऑटो के इन टुकड़ों को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर छुपा दिया। ऑटो के गल्ले में मिले तीन हजार रुपयों में से कुछ रूपयों को नशे में तथा खाने पीने में खर्च कर दिया। दोनो आरोपियो को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपियो से पूछताछ में ऑटो के इंजन के पार्ट ईंजन, चेसिस नम्बर लिखे हुआ ऑटो के पार्ट,ऑटो की नम्बर प्लेट, LPG गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर और गैस कटर (टार्च) के साथ 2800/-रु नगद बरामद किए है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com