Connect with us

Faridabad NCR

धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने से दूर होते है मनुष्य के दुख-दर्द : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मवई गांव के पंचमुखी बड़ा मंदिर यमुना एंक्लेव भाग-2 में रामनवमी पर श्री-श्री 108 अष्टम महायज्ञ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 101 महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली, जो पूरे यमुना एंक्लेव के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए गुजरी, इस दौरान जगह-जगह इस यात्रा का श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस धार्मिक आयोजन में मुख्यातिथि के रूप पूर्व विधायक ललित नागर ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य परमात्मा से निरंतर दूरी बनाता जा रहा है, जिसके चलते वह दुख-दर्दाे से ग्रहण हो रहा है, ऐसे में धार्मिक अनुष्ठानों में भागेदारी निभाने से मनुष्य को मानसिक व आत्मिक शांति मिलती है इसलिए हर मनुष्य को धार्मिक आयोजनों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि वह मानसिक दुखों से मुक्ति पाकर आत्मिक सुख हासिल कर सके। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षाे से रामनवमी पर यह आयोजन होता है और विशाल कलश यात्रा निकाली जाती है, जिसमें क्षेत्र के लोग बढ़चढक़र भाग लेते है और समाज में सुख-समृद्धि की कामना करते है। कलश यात्रा के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बीपी कुशवाहा फौजी, सुरेश शर्मा, बालकिशन वशिष्ठ, अखिलेश शर्मा, मिथलेश शर्मा, सुमित झा, रामबाबू शर्मा, आरएन झा, राम अवतार शर्मा, अबिनाश राय, श्यामबीर सिंह, दिलीप वर्मा, अनिल सिंह, अजय कुमार सहित सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com