Faridabad NCR
कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे है युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी 21 दिन के लॉक डाऊन के दौरान गरीब, मजदूर व जरूरतमंद लोगों के समक्ष आई दो जून की रोटी की दिक्कत को दूर करने के लिए जहां शहर की सामाजिक संस्थाएं एकजुट होने लगी है वहीं युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इस विपदा की घड़ी में लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए टीम वर्क में काम कर रहे है। युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.बी. श्रीनिवास के निर्देशानुसार अपने युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरिविहार कालोनी, अज्जी कालोनी, सेक्टर-2 बाईपास की झुगिगयां, मलेरना रोड, छज्जूराम रोड आदि क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनवाकर उन्हें इस संकट की घड़ी में सहारा देने का काम कर रहे है। युवा कांग्रेस की टीम पिछले 13 दिनों यह भोजन तैयार करवाकर उन्हें पैकेटों में भरकर लोगों को वितरित कर रही है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने कहा कि कोरोना वायरस जिस गति से देश में फैलना शुरू हुआ है, उसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एकमात्र विकल्प है इसलिए देश में लागू लॉक डाऊन का पूरी तरह से पालना करें तभी इस कोरोना वायरस पर विजय हासिल की जा सकती है। श्री राजपूत ने कहा कि लॉक डाऊन के दौरान जो गरीब, मजदूर व प्रवासी लोग अपने घरों से दूर फंस गए है, उन्हें इस संकट की घड़ी में भोजन की कमी न आए, इसके लिए युवा कांग्रेस देश व प्रदेशस्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में भी युवा कार्यकर्ताओं की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति इस संकट के दौर में भूखा न रहे और ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें खाना देने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह इस संकट के दौर में एकजुट रहे और लॉक डाऊन की पालना करने के साथ-साथ लोगों को भोजन उपलब्ध करवाएं और उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए भी जागरूक करें। इस अवसर पर बल्लभगढृ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, बिट्टू भाटी, नौनी तोमर, मोनू ठाकुर, गौरव गोयल, प्रहलाद सैनी, वीरपाल सैनी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।