Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ज्योति राणा को वूमेन लीडर अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान कौशल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। अंतरराष्ट्रीय संगठन वूमेन लीडर्स फोरम द्वारा आयोजित समारोह में प्रो. ज्योति राणा को सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड पलाऊ गणराज्य के कौंसल जनरल डॉ. नीरज ए. शर्मा और सेशेल्स के कल्चरल एंबेसडर डॉ. दीपक सिंह ने प्रदान किया। दिल्ली में आयोजित इस समारोह में छह देशों के राजदूत और एशिया के 40 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह फोरम एशिया में भिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को अवार्ड प्रदान करती है। प्रो. ज्योति राणा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक अफेयर्स हैं और कौशल शिक्षा के क्षेत्र में उनका काम काफी सराहनीय रहा है। उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रो. ज्योति राणा को इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।
इस उपलब्धि पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू और कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड़ ने प्रो. ज्योति राणा को बधाई दी। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताया।
इस मौके पर प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि कौशल पूरी दुनिया की जरूरत है। भारत जैसे अधिक जनसंख्या वाले देशों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए हम निरंतर कौशल के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इस दिशा में और अधिक आगे बढ़ने की आवश्यकता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मंच पर देश में कौशल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। उसी की बदौलत यह अवार्ड उन्हें मिला है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को दिया।