Faridabad NCR
आईपीएस पूजा वशिष्ठ ने बतौर डीसीपी सेंट्रल किया ज्वाइन, पहले ही दिन पीड़िता बनकर सेक्टर 31 थाने में दी शिकायत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी सेंट्रल के पद पर नवनियुक्त आईपीएस पूजा वशिष्ठ ने पहले ही दिन पुलिस व आमजन के बीच के संबंधों की जांच करने के लिए पीड़िता बनकर सेक्टर 31 थाने में शिकायत दी जिसपर थाने की तरफ से शिकायत के प्रति बेहतरीन रिस्पांस दिया गया और शिकायत के आधार पर कानून के तहत उचित कार्रवाई अमल में लाई गई। थाने द्वारा की गई उचित कानूनी कार्रवाई को देखकर डीसीपी प्रसन्न हुई और उनके कार्यों की सराहना की।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी पूजा वशिष्ठ 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, हिसार से ट्रांसफर होकर फरीदाबाद में डीसीपी सेंट्रल के पद पर नियुक्त की गई है। हिसार में वह एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्ति थी। ड्यूटी ज्वाइन करते ही सबसे पहले पुलिस का जनता के प्रति रवैया तथा उनके कामकाज की जांच करने के लिए डीसीपी शाम करीब 7 बजे सादी वर्दी में थाना सेक्टर 31 पहुंची और एक शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि वह शाम 6:00 बजे सेक्टर 31 की मार्केट में खरीदारी करने गई थी जहां पर एक व्यक्ति ने उनका रास्ता रोका और उसके साथ बदतमीजी करते हुए हाथ पकड़ा तथा उसे एक पर्ची दी जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। शिकायत में पीड़िता ने उक्त आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। थाने में कोई पुलिसकर्मी डीसीपी को पहचान नहीं पाया और सभी उन्हें एक पीड़ित महिला समझ रहे थे। शिकायत पर थाने की तरफ से एसआई गीता, उप निरीक्षक उमेश कुमार तथा सिपाही संदीप द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से शिकायत को समझा गया। शिकायत में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आरोपी को थाने में आने के लिए कहा गया और जब बार-बार बुलाने पर भी आरोपी नहीं आया तो थाने की तरफ से शिकायत को रिकॉर्ड में दर्ज करके लीगल एडवाइजर को थाने में बुलाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान डीसीपी काफी समय तक सादी वर्दी में थाने में बैठी रही और पुलिसकर्मियों के कार्यों का निरीक्षण करती रही। थाना पुलिसकर्मी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने ही वाले थे कि इतने में ही डीसीपी ने उन्हें बताया कि वह पूजा वशिष्ठ डीसीपी सेंट्रल है और थाने के कामकाज को चेक करने के लिए वह यहां आई थी। डीसीपी ने थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा शिकायत पर की गई त्वरित कार्रवाई के लिए उनकी सराहना की तथा इसी प्रकार भविष्य में पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।