Faridabad NCR
लघु सचिवालय बल्लभगढ़ में जगह को लेकर वकीलों व वसीका नवीसों में बढ़ी रस्साकशी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ में नवनिर्मित लघु सचिवालय में वकीलों और वसीका नवीसों को बैठने के लिए जगह अलाट किए जाने का मामला गर्माने लगा है। जगह को लेकर पुराने वकील एवं वसीका नवीसों व नए वकीलों व वसीका नवीसों के बीच जगह को लेकर रस्साकशी बढऩे लगी है। सब बार एसो. तहसील परिसर बल्लभगढ़ के पूर्व प्रधान स्वर्ण सिंह एडवोकेट ने एसडीएम को वकील एवं वसीका नवीसों की सीटों के बारे में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बल्लभगढ़ में बनाए गए लघु सचिवालय बिल्डिंग में वसीका नवीस व वकीलों को बैठने के लिए जगह अलाट करने की प्रक्रिया चलाई जाने वाली है, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान पुराने वकील एवं वसीका नवीस को जगह न देकर नए वकीलों को जगह देने के लिए सूची बनाई जा रही है, जबकि पुराने वकीलों व वसीका नवीसों के साथ यह घोर अन्याय है। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ के पूर्व एसडीएम हरीशचंद्र जैन के कार्यकाल के दौरान वकीलों व वसीका नवीसों की सूची अनुसार वसीका नवीसों एवं वकीलों को जगह दी जाए, अगर इनके अलावा जगह बचती है तो नए वकीलों को अलाट की जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वकीलों व वसीका नवीसों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर जगह अलाट किए जाने की भी मांग की थी। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है।