Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया मंडी पहुंचकर मार्केट कमेटी के कार्यालय का औचक निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 07 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को दोपहर बाद बल्लभगढ़ मंडी पहुंचकर मार्केट कमेटी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वहीं इस अवसर पर मौके पर मौजूद खाद्य आपूर्ति विभाग और मार्केट कमेटी के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंडी में गेहूं की आवक को लेकर जानकारी ली गई। वहीं मंडी के सहायक सचिव इंदरपाल ने मंत्री श्री मूलचंद शर्मा को जानकारी देते हुए बताया की अभी तक करीब 15 हजार क्विंटल गेंहू मंडी में आ चुका है और सरकारी खरीद होने का इंतजार है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ मंडी में किसानों को गेहूं लाने में कोई दिक्कत ना आए। उसके लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के लिए पीने के पानी सहित फसलों की उतरवाई, झराई,तुलाई सहित तमाम व्यवस्थाओ को भी बेहतर प्लेटफॉर्म क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि किसान चिंता न करें। सरकार उनके साथ है किसानों का कोई नुकसान नही होने देगी।
इस मौके आप खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर गिरीश मिश्रा के अलावा आढ़ती विनोद कुमार,आढ़ती लाल सिंह,रमेश आढ़ती, काले पूर्व प्रधान सब्जी मंडी,गुलशन बंसल, ब्रजलाल शर्मा भी मौजूद रहे।