Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में हुई उच्च शिक्षा के लिए करियर काउंसलिंग

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग ने छात्रों के लिए ‘कैरियर काउंसिलिंग फॉर हायर एजुकेशन इन मीडिया एंड जर्नलिज्म’ विषय पर करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक के शिक्षार्थियों के लिए भविष्य में अध्ययन के विषयों पर चुनाव के प्रति सपष्टता लाना रहा। कार्यक्रम में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सोनिया हुड्डा और डॉ राहुल आर्या के साथ प्रोडक्शन असिस्टेंट पंकज भी समिल्लित रहे। एचओडी रचना कसाना द्वारा कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ डॉ जितेंद्र धूल एवं नेतरपाल सेन द्वारा वक्ताओं को पुष्प भेंट कर किया
इस कार्यक्रम में जहांडॉ सोनिया ने पत्रकारिता में उच्च शिक्षा की महत्ता एवं अवसरों के बारे में बताया वहीं डॉ राहुल ने छात्रों की परिपक्व निर्णय लेने की योग्यता पर बल दिया। उन्होंने करियर काउंसलिंग के साथ अपने विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों की चर्चा की एवं साथ ही कुछ अपने विभाग की झलकियां भी दिखाईं। इसी के साथ रचना कसाना ने भी पत्रकारिता एवं जन संचार की व्यापक जॉब संभावनाओ की बात कही और कोरोना काल का उदाहरण देते हुए इस क्षेत्र की गंभीरता और कभी न खत्म होने वाले दायरे का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि संचार हर क्षेत्र की जरूरत है इसलिए इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग और बीकॉम के लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया।सेशन को सुनने के बाद छात्रों ने मन में घुमड़ रहे ढ़ेरो सवालों के जवाब जानने के लिए वक्ता से प्रश्न किए। वक्ता ने सिलसिलेवार सभी प्रश्नों का उचित जवाब देकर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। अंत में रचना कसाना ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com