Connect with us

Faridabad NCR

शिक्षा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर : एम्प्लॉयबिलिटी लाईफ सिखाएगा ऑनलाइन डवलप्मेंट स्किल्स के गुण 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी ने एम्प्लॉयबिलिटी.लाईफ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया। जिसके अंतर्गत छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन डवलप्मेंट स्किल्स सिखाए जाएंगें। जिसके तहत साल में 30-32 ऑनलाइन वेभिनार, सेमिनार कराए जाएंगे। जिनके अंतर्गत लगभग 15 विषयों को शमिल किया गया है।

किसी भी करियर के निर्माण खंड, ये कौशल हैं जो आपको विभिन्न भूमिकाओं, क्षेत्रों और उद्योगों में रोजगार योग्य बनाते हैं। नियोक्ता आमतौर पर यह देखना चाहते हैं कि काम पर रखने से पहले आपके पास ये सॉफ्ट कौशल पहले से ही हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ाना बहुत कठिन है। इसी के चलते लिंग्याज ने यह कदम उठाया है ताकि वह अपने छात्रों को मॉकिट में आने से पहले इन सॉफ्ट स्किल्स में निपूर्ण कर सके। जिसके लिए छात्रों को ई-सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगें। करियर की तैयारी के लिए डिजाइन थिंकिंग, अपेक्षा प्रभाव: मानसिकता क्यों महत्वपूर्ण है, टूल्स फॉर ग्रोथ: सीबीटी फॉर ग्रोथ माइंड-सेट, साइबर सीवी: बॉट्स के लिए सीवी कैसे लिखें और फिर भी इंसान बने रहें, डिजिटल बॉडी लैंग्वेज, स्मार्ट दुनिया में स्मार्ट बनें: डिजिटल वर्कप्लेस में क्या मायने रखता है, दोस्तों को कैसे आकर्षित करें और सहकर्मियों को कैसे मनाएं: नेतृत्व करने के लिए प्रभावित करना, संतुलित स्कोरकार्ड: अपना करियर डैशबोर्ड बनाएं, वैश्विक नौकरी बाजार और कैरियर के रुझान पर वीडियो खुफिया उपकरणों तक पहुंच जैसे विषयों पर कार्य होगा। इस अवसर पर वाइल चांसलर डॉ. एम.पी.गुप्ता ने दोनों महत्वपूर्ण संस्थाओं के बीच हुए इस समझौते पर खुशी जताते हुए कहा कि इस समझौते के माध्यम से छात्रों को डवलप्मेंट स्किल्स के साथ-साथ उन्हें वो गुण सिखाएं जायेंगें जिससे उन्हें मॉकेट में जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com