Faridabad NCR
बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में लगेंगे दो और नए रैनीवैल ट्यूबवेल : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को उनके बल्लभगढ़ विधानसभा कार्यालय सेक्टर- 8 पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिसमें सेक्टर- 3 की 36 गज की पॉकेट में दो नए ट्यूबवेल लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि गर्मी के मौसम लोगो को परेशानी नहीं आए।
प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक में सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को पीने के पानी की जरूरत को देखते हुए अलर्ट रह कर कार्य करना होगा। ताकि आम जनता के लिए मीठे पीने के पानी की कमी नहीं रहे। उन्होंने सेक्टर- 3 की 36 गज की पॉकेट में पानी की जरूरत को देखते हुए 2 नए ट्यूबवेल लगाने और पुराने ट्यूबवलो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में में पीने के पानी की समस्या न आए। उसके लिए उन्होंने रेनीवेल योजना के तहत लोगो को मीठा पानी देने का काम किया है। इसके अलावा शहर में जगह- जगह जरूरत के मुताबिक ट्यूबवेल लगवाने का काम किया है।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, निगम के एक्सईएन पद्म भूषण, एसडीओ महेंद्र रावत और जेई के अलावा सेक्टर- 3 निवासी रमेश भारद्वाज, नवीन चेची भी मौजूद रहे।