Faridabad NCR
अक्षय तृतीया पर फरीदाबाद में बाल विवाह रोकने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग अलर्ट : डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में अक्षय तृतीया पर फरीदाबाद में बाल विवाह रोकने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आपसी तालमेल करके आम जनता को जागरूक करने के लिए बेहतर कदम उठा रहे हैं।
बता दें कि आगामी 22 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया को जिलेभर में मैरिज पैलेस, वैंकेट हाल, धर्मशाला, सामुदायिक भवनों व वाटिकाओ में शहनाई गूंजेगी। कई जोड़े इस शुभ मुहूर्त के पावन बेला पर परिणय सूत्र में बधेंगे। ऐसे में बाल विवाह होने की सम्भावना भी अधिक होती है। जिस कारण से महिला एवं बाल विकास विभाग भी अलर्ट हो गया है। वहीं जिला सरंक्षण व बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमती हेमा कौशिक ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह करवाने वाले पुजारियों गांव के पंच सरपंच, बैंकेट हॉल व विवाह वाटिकाओ के संचालकों को आगाह किया है। साथ ही विवाह समारोह आयोजित कराने वाले विवाह विशेष पैलेस व हॉल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे विवाह बुकिंग लेने से पहले दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्र की जांच पङताल अवश्य कर लें। वे उनके विवाह स्थलों यहां बाल विवाह आयोजन न होने दे।