Faridabad NCR
शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी ने जरूतमंद लोगो तक भोजन पहुंचाने का उठाया बीड़ा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अप्रैल लोक्डाउन और कोरोना महामारी के करण दिहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था करना मुसिकिल हो रहा है। ऐसे में शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी ऐसे लोगो तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 2500 पैकेट गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे हैं। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी की चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता, वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता, मैनेजर के ए पिल्ले, रोहित रुंगटा एवं संदीप सिंघल के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो जरूतमंदों को खाना मुहैया कराने का काम कर रही है। साईधाम में खाना बनाया जाता और पैकेट बनाकर जरूरमंदों तक खाना पहुंचाया जाता है। साईधाम के चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साईधाम हमेशा से ही सेवा के कार्यों में बढ़-चढकर कार्य करता रहा है और करता रहेगा। आज जब देश पर विपदा आई है तो हम हर संभव सहायता करेंगे। इसके लिए उन्होंने सहयोग करने वाले साई भक्तों का भी आभार जताया। और कहा कि समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लाक्डाउन का पालन करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें।