Faridabad NCR
घर से नाराज होकर निकली महिला को पुलिस चौकी सिकरोना टीम ने दिल्ली से बरामद कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 58 प्रभारी की पुलिस टीम पुलिस चौकी सिकरोना इंचार्ज सुरेंद्र की टीम ने घर से नाराज होकर निकली महिला को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला 3 बच्चों की मां है। महिला का पति शराब पीता है जिनमें अक्सर झगड़ा होता रहता है। झगड़े के चलते महिला 10 अप्रैल को बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसकी सूचना पुलिस चौकी सिकरोना को दी गई। पुलिस चौकी सिकरोना ने सूचना पर मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम को महिला के संबंध में भिवाड़ी राजस्थान की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस चौकी इंचार्ज ने एएसआई संदीप सिपाही,संतोष और महिला सिपाही कांता देवी की टीम नियुक्त की टीम भिवाड़ी पहुंची भिवाड़ी से सूचना प्राप्त हुई कि महिला दिल्ली में उपस्थित है पुलिस टीम सूचना पाते ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई पुलिस टीम ने महिला को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सूचना दी। महिला से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया और अपने माता-पिता के साथ जाने की बात कही। महिला के बयान लीगल एड से दर्ज कराए गए। और महिला को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले किया गया है। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।