Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अप्रैल। जिलाधीश विक्रम सिंह ने संविधान की दण्ड प्रक्रिया -1973 की धारा 22 (i) और 23 (ii) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए फरीदाबाद जिला की मण्डियो में गेहूं उठान कार्यों में कानून व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ट्रांसपोर्ट मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया -1973 की शक्तियों के तहत कार्रवाई कर सकते हैं।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने ट्रांसपोर्ट मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार (बड़खल) सुरेश कुमार को डबुआ मण्डी में, नायब तहसीलदार (फरीदाबाद) जय प्रकाश को सैक्टर-16 मण्डी में, नायब तहसीलदार (तिगांव) अजय कुमार को तिगावं मण्डी में, नायब तहसीलदार (बल्लभगढ़) दिनेश कुमार को बल्लबगढ मण्डी में, नायब तहसीलदार (मोहना) औमदत्त को मोहना मण्डी में और नायब तहसीलदार (दयालपुर) उमेश कुमार को नायब तहसीलदार दयालपुर उमेश कुमार को ट्रांसपोर्ट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।