Faridabad NCR
गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल : योगी तेजपाल सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : चार मई को करनाल में अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन महायोगी गुरु गोरखनाथ का प्रकट दिवस बड़े स्तर पर मनाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि आने को अपनी सहमति दे दी है। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने दी।
इस बारे में चर्चा करने के लिए उडीसा के मठाधीश योगी महंत शिवनाथ महाराज एवं अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल के नेतृत्व में जोगी समाज के पदाधिकारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर मुलाकात की।
तेजपाल ने बताया कि चार मई को करनाल में होने वाले कार्यक्रम में पूरे हरियाणा व आसपास शहर एवं राज्यों से बड़ी संख्या में नाथ योगी समाज के लोग शामिल होंगे। हमने मुख्यमंत्री से अपील की है कि गुरु गोरखनाथ जी के प्रकट दिवस को राजकीय अवकाश घोषित करने, सभी जिलों में राजकीय कार्यक्रमों को आयोजित करने सहित अन्य मांगों को भी रखा है जिनमें समाज की बेटे बेटियों के लिए शिक्षा एवं नौकरियों के अधिक अवसरों, समाज के लिए योग एवं धार्मिक केंद्रों की स्थापना किए जाने आदि अनेक मुद्दों पर सद्भावपूर्ण माहौल में बातें हुई हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारे चार मई के कार्यक्रम में कुछ बड़ी घोषणाएं अवश्य ही करेंगे। जिसका असर अगले दिन पांच मई को देश भर में होने वाले आयोजनों में देखने को मिलेगा। इस दिन पूरे देश में हवन, पूजन, भंडारों, छबीलों, दान आयोजनों, चर्चा शिविरों एवं समारोहों आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसके मार्फत पूरे समाज को गुरु गोरखनाथ के जीवन संदेश को पहुंचाने की कोशिश होगी।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामनिवास राठी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह छतेहरा, प्रदेश अध्यक्ष सूरज भान जोगी, पवन जोगी, डॉ. सतीश जोगी, चरण सिंह जोगी, मनोज सरपंच, कैप्टन सुभाष जोगी, सतपाल जोगी, एडवोकेट पवन रावल, डॉ. कृष्ण जोगी बुटाना, डॉ. मोनू जोगी सहित अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।