Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के प्लेसमेंट सेल द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैरियर को लेकर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के लिए रावल इंस्टीट्यूशन से सहायकाचार्या मैडम सीमा और मैडम वनिता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्नातक के बाद बी एड करने के फायदों को बताया। उन्होंने कहा कि स्नातक के बाद बी एड करना केवल अध्यापन के क्षेत्र के रास्ते ही नही खोलता बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में कैरियर बनाने के रास्ते बन जाते हैं। चाहे फिर वह निजी क्षेत्र हों या फिर सरकारी। उन्होंने पी पी टी द्वारा सभी विद्यार्थियों को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने महाविद्यालय आगमन तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए दोनों वक्त्रियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज श्री विजय पाल जी रहे। इस काउन्सलिंग में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ अमित शर्मा, मैडम कमलेश, मैडम ममता,मैडम मीनाक्षी आहूजा तथा श्री रोहित आदि प्राध्यापक भी उपस्तिथ रहे।