Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यायलय इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेषज्ञता पर माइनर डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करेगा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पाठ्यक्रम पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं उद्योग से आमंत्रित विशेषज्ञ प्रो. वाईपी वर्मा, प्रो. एम. रिजवान, एसके इलेक्ट्रिकल्स के सीईओ एवं संस्थान के पूर्व छात्र रहे श्री संदीप भारद्वाज, हीरो मोटोकॉर्प के महाप्रबंधक श्री अरुण सुब्रमण्यम, विश्वविद्यालय में डीनएफईटी प्रो. एमएल अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप डिमरी, डाॅ. निखिल देव तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के संकाय सदस्य शामिल रहे।
कार्यशाला सत्र की अध्यक्षता विभाग की अध्यक्षा डॉ. अंजू गुप्ता ने की और कार्यशाला के एजेंडे पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान विभाग में इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेषज्ञता के रूप में सत्र 2023-24 से शुरू किये जाने वाले माइनर डिग्री पाठ्यक्रम पर बल दिया गया। इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के अनुसंधान क्षेत्रों में बैटरी प्रबंधन प्रणाली, कंट्रोलर, आर्थिक विश्लेषण और संबंधित नीतियांे इत्यादि को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर विभिन्न सुझाव दिए गए थे।
पाठ्यक्रम योजना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) के कार्यान्वयन के तौर-तरीकों और विभाग के यूजी कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम के उद्देश्यों और पाठ्यक्रम के परिणामों से संबंधित विशिष्ट संशोधनों के साथ विभाग में सभी यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रम की योजना और पाठ्यक्रम के संशोधन पर भी चर्चा की। कार्यशाला का संचालन डॉ. रश्मि अग्रवाल और डॉ. साक्षी कालरा ने किया।