Faridabad NCR
पृथ्वी दिवस पर मैक कान्वेंट विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज का दिन हम पृथ्वी दिवस के रूप में मना रहे है। इस दिन के अवसर पर हमारे विद्यालय मैक कॉन्वेंट के बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जोकि स्कूल परिसर से चिमनी बाई धर्मशाला चौक होते हुए वापिस स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर बच्चों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक लघु नाटिका भी पेश की जिसमें लोगों से पेड़ ना काटने की अपील की गई। बच्चों ने बताया कि हम अपने पर्यावरण को बचाएं और उसे सुरक्षित रखें। पर्यावरण सुरक्षा हमारा उदेश्य है तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करना आज की इस रैली का लक्ष्य है। आज यदि हमने धरा को नही बचाया तो भविष्य के लिए कुछ भी नहीं रहेगा। इस रैली के आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण सहयोग स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति स्वाति तनेजा तथा निदेशक महोदया श्रीमति रीटा तनेजा का रहा। इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रतिभाशाली शिक्षिकाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमति स्वाति तनेजा व रीटा तनेजा ने कहा कि हमारे इस प्रयास से यदि लोगों में अपने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति थोड़ी सी भी जागरूकता पैदा हुई तो हम समझेगें कि हमारा यह प्रयास सफल हुआ।