Faridabad NCR
जिला में 28 अप्रैल को परिवार उत्थान मेले का आयोजन: अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बताया कि आगामी 28 अप्रैल शुक्रवार को जिला फरीदाबाद सरकार द्वारा ज़ारी हिदायतों के अनुसार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी सम्बन्ध में आज शनिवार को बल्लभगढ़ प्रखंड के फिरोजपुर कलां गांव में मेले के आयोजन से पूर्व योजना के लाभार्थियों के साथ काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री अंत्योउदय परिवार उत्थाेन योजना के 09 लाभार्थियों को परामर्श प्रदान किया गया। काउंसलिंग सत्र में मेले में शामिल होने के सवाल पर सभी लाभार्थियों ने सकारात्मक जवाब दिया। मेले में आने वाले लाभार्थियों के आवागमन के लिए ग्राम सचिव एवं सरपंच को परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। काउंसलिंग सत्र का आयोजन ग्राम सचिव अमित भड़ाना की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम सरपंच नरेंद्र कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक प्रमुख योजना है। जिसके तहत राज्य में उन परिवारों की पहचान की जा रही है जिनकी आय 1.80 रुपय से कम है। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जाएगा ताकि इन परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय 1.80 रू लाख तक प्रति वर्ष बढ़ाई जा सके।