Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच एनआईटी द्वारा आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने वाली 10 मोबाइल की एक मशीन, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप व ₹48000 नकद बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत, मनोज, रितेश उर्फ साहिल तथा सुनील उर्फ लड्डू का नाम शामिल है। चारों आरोपी फरीदाबाद के विभिन्न एरिया से रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 19 स्थित एक मकान में रेड डाली जहां आरोपी आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते पाए गए। आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने वाली 10 मोबाइल की एक मशीन, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप व ₹48000 नकद बरामद किए गए हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को ओल्ड थाना लाकर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए जल्दी अमीर बनने के चक्कर में सट्टा खिलाई का काम करते हैं और आरोपी लैपटॉप से बेटफेयर एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा ऑपरेट करते हैं व मोबाइल मशीन से कॉल हैंडल करते हैं। आरोपियों को जब काबू किया गया तो वह सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच सट्टा खिला रहे थे। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।