Faridabad NCR
आगजनी में हुए दुकानदारों के नुकसान की भरपाई करे सरकार : मनोज अग्रवाल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित गुप्ता होटल के पास बनी फल मार्किट में बीती रात आगजनी से फल विक्रेताओं का लाखों रूपए का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि दुकानदारों का कुछ भी सामान नहीं बच पाया। घटना की जानकारी मिलने पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त दुकानदारों से घटना की जानकारी ली और उनका दुख बांटा। पीडि़त दुकानदारों ने श्री अग्रवाल को बताया कि आग की घटना रात को 12 बजे के आसपास हुई थी और दमकल की गाडिय़ां एक-डेढ घण्टे लेट पहुंची, जिसके चलते सारी दुकानें जल गई और उनमें रखा फल भी जल गया। पीडि़त दुकानदारों का दुखड़ा सुनने के उपरांत मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह दुखद घटना है क्योंकि इस आगजनी में अनेकों दुकानदारों की जीवनभर की पूंजी जलकर स्वाह हो गई और अब उनके समक्ष अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने की परेशानी पैदा हो गई है। हालांकि इसकी जांच होनी चाहिए कि यह आगजनी शार्ट सर्किट से हुई है या अन्य कारणों से। उन्होंने मौकास्थल से ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत करके नुकसान का जायजा लेने तथा पीडि़त दुकानदारों को सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने की मांग की। मनोज अग्रवाल ने दुकानदारों से कहा कि वह चिंतित न हो, इस दुखद घड़ी में वह उनके साथ है और वह स्वयं जिला उपायुक्त से मिलकर इस घटना में जिन-जिन दुकानदारों का आर्थिक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिलवाने का भरसक प्रयास करेंगे। मनोज अग्रवाल के इस आश्वासन के बाद पीडि़त दुकानदारों ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप गुप्ता, युवा कांग्रेसी नेता शुभम कसाना, सुदर्शन गुप्ता, पारस गर्ग, रमेश गोयल, प्रवीन बंसल, जयकिशन पंडित, संजय गर्ग, विनोद मित्तल, रोहित आर्य आदि मौजूद थे।