Faridabad NCR
एनआईटी निवासी चरण सिंह अपने गोदाम में सस्ती शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर विभिन्न मार्का के लेवल लगाकर ठेकों पर करता था सप्लाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने सूचना के आधार कार्ड 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि आरोपी सस्ती शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर विभिन्न मार्का के लेबल लगाकर बेचते थे आरोपियों की पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर फरीदाबाद के 8 ठेकों पर
एक्साइज टीम के साथ रेड की गई। जिसमें तीन ठेकों पर आरोपियों द्वारा सप्लाई की गई हुई सस्ती शराब महंगी बोतलों में मिली
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में चरण सिंह और निखिल सिंह का नाम शामिल है। आरोपी चरण सिंह एनआईटी का तथा आरोपी निखिल दिल्ली के मधु विहार का रहने वाला है।
रेड के दौरान 3 ठेको नीलम चौक के ठेके से 65 बोतल बैल्क लेवल की जो हरियाणा में बिक्री के लिए नही थी। इस के साथ ही 107 bottles Grand Triple Wood Vodka , 24 bottles Jack Janiels , 12 bottles La Chica Tequilla Blanco bottle Grey Goose Vodka बिना होलोग्राम के पाई गई, नीलम धर्म काटा ठेके से रॉयल सैल्यूट 21 ईयर की 8 बोतल बिना होलोग्राम के पाई गई तथा सैक्टर-37 ठेके से 53 bottles Chivas 12 Yrs . , 05 bolltes Glenfiddich 15 Yrs .. 03 bottles gold Label . 02 bottles Royal Salute , 08 bolltes Grey Goose , 44 bottles Black Label , 29 bottles Glenlevit 12 yrs, 01 bottle JW XR 21 yrs बिना होलोग्राम के पाई गई। आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध शराब की सप्लाई की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की आरोपी शराब को अन्य कई स्थानों पर सप्लाई करते थे। आरोपी के खिलाफ पहले 18 मामले एक्साइज के दर्ज है तथा थाना कोतवाली का बीसी (बेड करैक्टर) है। आरोपी अपने गोदाम में सस्ती शराब को ब्रांडेड महंगी शराब की बोतल में बदल ने का काम करते है। आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।