Faridabad NCR
देसी कट्टे सहित व गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने देसी कट्टे सहित व गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में वसीम, विनोद और लोकेश का नाम शामिल है। आरोपी वसीम नहूं जिले के गांव तेड का, आरोपी विनोद बल्लबगढ़ के आर्य नगर का तथा आरोपी लोकेश पलवल के हथीन की मीट मार्किट का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से निम्न स्थान से आरोपी विनोद को थाना आदर्श नगर के एरिया सेक्टर-61 हरि नगर से, आरोपी लोकेश को थाना मुजेसर के एरिया से तथा आरोपी वसीम को थाना ओल्ड के एरिया केसीएम कॉलोनी ओल्ड से अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मथुरा के सुरीर में किसी अनजान व्यक्ति से 8000/-रु में 652 ग्राम गांजा को खरीद कर लाया था आरोपी पर पहले भी 2 मामले सिटी बल्लबगढ़ में नशा तस्करी के दर्ज है। आरोपी लोकेश गांजा को दिल्ली किसी अनजान व्यक्ति से 500 ग्राम 6000/-रु में खरीद कर लाया था आरोपी खुद भी गांजा पीता है। आरोपी से मौके पर 430 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी वसीम देसी कट्टे के हवा वाजी के लिए किसी अनजान व्यक्ति से 3000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार और शराब तस्करी के 2 मामले दर्ज है। आरोपी वसीम और लोकेश को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी विनोद के साथ नियामानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।