Faridabad NCR
4 इंस्पेक्टर सहित फरीदाबाद पुलिस के 13 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त,पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त महोदय श्री विकास कुमार अरोड़ा की तरफ से एसीपी मोनिका द्वारा सेवानिवृत्ति पाने वाले पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई
सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई पार्टी
इस मौका पर एसीपी मोनिका ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों के विरूध आमजन को जागरूक कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस के सेवानिवृत्ति पाने वाले निरीक्षक शेर मोहम्मद, राशिद अहमद, दया राम, राजबीर एवं सब इंस्पेक्टर सत्यबीर सिंह, राजपाल, हेमराज, सुरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार एवं मुख्य सिपाही बूलाल,प्रकेशवीर,जगदीश व ओप्रकाश की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त मोनिका ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की समारोह में आने पर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया।
निरीक्षक शेर मोहम्मद ने 39 वर्ष की लम्बी सेवा,राशिद अहमद ने 38 वर्ष की लम्बी सेवा, दयाराम ने 39 वर्ष की लम्बी सेवा तथा राजबीर ने 38 वर्ष की लम्बी सेवा व उप निरीक्षक सत्यबीर सिंह ने 32 वर्ष, राजपाल ने 34 वर्ष,हेमराज व सरेन्द्र सिंह ने 33 वर्ष की लम्बी सेवा तथा सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार ने 22 वर्ष की पुलिस में तथा 18 वर्ष आर्मी में सेवा की है एवं मुख्य सिपाही बाबूलाल ने 17 वर्ष आर्मी में तथा 19 वर्ष पुलिस में,प्रकेशवीर ने 18 वर्ष आर्मी में तथा 19 वर्ष पुलिस में,जगदीश ने 18 वर्ष पुलिस में 18 वर्ष आर्मी में व ओप्रकाश ने 20 वर्ष आर्मी में तथा 15 वर्ष आर्मी में लम्बी सेवा तक कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। सहायक पुलिस आयुक्त ने सेवानिवृत्ति पाने वाले सभी सदस्यों को फूल माला, स्मृति चिन्ह और भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।