Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्लेसमेंट सेल ने कराया फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा रोजगार मेला
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ. प्रतिभा चौहान ने प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता के निर्देशन तथा मेधा फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलुओं को लेकर दो दिवसीय फैक्लटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया। इस कार्यक्रम में सजल मिश्रा आई.आई.टी डेवलपमेंट स्टडीज ने विभिन्न प्रयोगात्मक, अनुभव और रचनात्मक प्रयोगों के द्वारा शिक्षण की विभिन्न विधियों से अवगत कराया तथा तुषार पुन्डीर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलुओं को उच्च शिक्षा में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी असिस्टैंन्ट/एसोसिएट प्रोफ़ेसर्स ने इस फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम को रोचक, ज्ञानवर्धक तथा अनुभवजन्य प्रशिक्षण बताया तथा प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता तथा प्लेसमेंट कन्वीनर डॉ. प्रतिभा चौहान का धन्यवाद किया और प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता, सजल मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने भाग लिया और इन्में से 5 छात्राओं का चयन SBI में ब्रांच रिलेशन्शिप एग्सिक्यूटिव के पद पर हुआ, 8 छात्राओं का चयन क्यूज कॉर्पोरेशन में कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव तथा 6 छात्राओं का चयन बजाज कैपिटल में क्लाइंट एग्जिक्यूटिव के तौर पर हुआ। इन सभी को सैलरी पैकेज 2 लाख तीस हजार से 2 लाख 80 हजार के वार्षिक पैकेज मिला। प्लेसमेंट सैल की सभी गतिविधियों के लिए प्राचार्य महोदय ने डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. विवेक आनन्द, अंकित कौशिक, डॉ. प्रमिला, डॉ. ललिता चौधरी को बधाई दी और FDP के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।