Faridabad NCR
आरडब्ल्यूए सेक्टर-7 सी ने मेट्रो अस्पताल के सहयोग से लगाया स्वास्थ्य परिक्षण शिविर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आर डब्ल्यू ए सेक्टर 7 सी दक्षिण ने एक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया। इस कैम्प का आयोजन मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के सौजन्य से किया गयाl स्वास्थ्य कैंप में मुख्य रूप से ब्लड शुगर, रक्त चाप, वजन आदि द्वारा सम्पूर्ण स्वास्थ्य की स्कैनिंग विशेषज्ञों द्वारा किया गयाl कैंप में बोन मिनरल टेस्ट और ईसीजी की भी व्यवस्था की गई थी।
इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तनवीर मकबूल ने जहाँ कैंप में आये लोगों को हड्डी रोगों से सम्बंधित सामान्य बीमारियों और उनके लक्षणों के विषय में विस्तार से समझाया वहीँ उन्होंने जिन व्यक्तियों को हड्डियों से सम्बंधित कोई स्वास्थ्य समस्या थी उसके निदान और नियमित दवाई के विषय में बताया। कैंप में महिलाओं की सुविधा के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा गुप्ता उपलब्ध रहींl उन्होंने बड़ी संख्या में आई महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श देते हुए यह भी बताया कि किस प्रकार परिवार के कर्तव्यों के निभाते हुए उन्हें अपने स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है और अपनी दिनचर्या में हल्का फुल्का व्यायाम के साथ साथ नियमित पौष्टिक भोजन लेना आवश्यक है। इसके अलावा जनरल फिजिशियन डॉ अमित गुप्ता ने ब्लड शुगर, रक्तचाप आदि के अलावा हर व्यक्ति की समस्याओं को सुनते हुए उनका निदान बताया। विशेष रूप से सीनियर सिटीजन निवासियों को उन्होंने स्वस्थ जीवन पद्दति बनाए रखने के लिए सकारात्मक सोच और निश्चित दिनचर्या का महत्त्व समझाया। उन्होंने खान पान में पौष्टिक तत्वों की महत्ता को भी विशेष रूप से समझायाl इस कैंप में 80 से अधिक निवासियों ने भाग लेकर इस मुफ्त कैंप का लाभ उठाया।
आर डब्ल्यू ए सेक्टर 7सी दक्षिण के प्रधान तरुण खरबंदा ने इस कैंप में मुख्य रूप से सहायक मेट्रो अस्पताल के मार्केटिंग विभाग से आये देवदत्त वशिष्ठ का विशेष रूप से धन्यवाद् किया। इसके अलावा उन्होंने मेट्रो अस्पताल के प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत से लोग अपने मेडिकल चेक अप के लिए अस्पताल नहीं जा पाते हैं, परन्तु इस प्रकार के कैंप लगाकर मेट्रो अस्पताल लोगों को प्रेरित करता है कि घर के पास लगे कैंप में तो अपना चेक अप करवा ही लें ताकि यदि कोई स्वास्थ्य समस्या शुरू हो चुकी है तो समय रहते इसका निदान भी किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने अपनी कार्यकरिणी के सदस्यों, विशेष रूप से सचिव भूषण कुमार, संयुक्त सचिव राजेश मालिक और वरिष्ठ उप प्रधान क्रिशन कुमार मुंजाल के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद् किया। कैंप में बढ़ चढ़कर क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया। कार्यकारिणी के सदस्यों में जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया वो हैं संजय चतुर्वेदी, जोगिन्दर धीमान, एच आर नरूला, गुलशन अरोड़ा, एम् एस वर्मा आदि।