Connect with us

Faridabad NCR

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए 54 रक्तमित्रों ने किया रक्तदान

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हर घर रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सहयोग से बंशी विद्या निकेतन स्कुल में थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का संयोजन स्कुल की प्रधानाचार्य अंजु डागर, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया।शिविर का शुभारंभ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, स्कुल के चेयरमैन नारायण डागर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी, खादी बोर्ड के जिला अधिकारी अनिल दलाल, ललित डागर ने किया।
उपस्थित अतिथियों ने रक्तमित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान जरुर करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील की। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने बताया कि थैलेसीमिया अनुवांशिक बीमारी है, जिसमें बच्चे का खून बनना कम हो जाता है। मेजर थैलेसीमिया होने पर 15 से 20 दिन में खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रक्तदाताओं की वजह से ही इन बच्चों का जीवन चक्र चल रहा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे किसी और को जीवन मिल सके। शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए स्कुल की प्रधानाचार्य अंजु डागर ने बताया कि शिविर में 54 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया जिसमें से लगभग 20 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर को सुचारु रुप से चलाने के लिए डा. गीता नागपाल, सचिन, बदन सिंह सौरोत, आरुष गेरा, भुपेन्द्र, टेक चन्द, गौरव, निक्की, बबली,रिंकी चंचल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com