Connect with us

Faridabad NCR

मन की बात से लोगों को मिल रही प्रेरणा : अजय गौड़

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 अप्रैल। पीएम मोदी देश के एक ऐसे एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जो देश की आवाम से मन से जुड़े हुए हैं और उनका मन की बात कार्यक्रम लोगों को प्रेरणा देता है। उक्त वाक्य मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार व भाजपा नेता अजय गौड़ ने सैक्टर-17 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित मन की बात के 100वें एपिसोड पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के उपाध्यक्ष पंकज रामपाल द्वारा किया गया तथा पूर्व पार्षद छत्रपाल की भी अहम भूमिका रही। इस मौके पर अजय गौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात में पीएम ने उन लोगों की प्रतिभा को सराहा है, जिन्हें कभी मंच नहीं मिला। इससे और भी लोगों को प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनसंवाद में भी व्यवहारिक बात करते हैं, वे कुछ लोगों की तरह आलू से सोना बनाने की हास्यास्पद बात नहीं करते। वहीं भाजपा उपाध्यक्ष पंकज रामपाल ने कहा कि आज भाजपा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्सव का माहौल है। यह गर्व की बात है कि यूएन से भी पीएम मोदी की मन की बात का लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात में नारी शक्ति, उद्योग, पर्यावरण, लिंगानुपात सहित तमाम मुद्दों पर लोगों से संवाद कर लोगों को यह अहसास करा दिया है कि हर व्यक्ति देश का अहम हिस्सा है और देश की प्रगति में व राष्ट्र निर्माण में उसकी अहम भूमिका है। उन्होंने इतने प्रेरणादायक कार्यक्रम के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया। वहीं पूर्व पार्षद छत्रपाल ने कहा कि आज पीएम के मन की बात कार्यक्रम में जिस तरह से हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया है, वह पीएम मोदी की लोकप्रियता को दर्शाता है। इस मौके पर अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com