Connect with us

Faridabad NCR

गरीब परिवारों की आय बढ़ाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों मुख्य ध्येय : अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 01 मई। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य ध्येय है। गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता सोमवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले के अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है। जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के तहत चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि आवेदक ये दस्तावेज़ जरूर लाए।

परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, वोटर कार्ड आदि।

इस मेले में लगभग 18 विभाग, जिनमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम निदेशालय, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोजगार विभाग हरियाणा, मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद, उद्यान विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालय, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज हरित मत्स्य पालन विभाग हरियाणा कौशल विकास द्वारा कोई भी कैंडिडेट जो किसी भी रीजन से अपनी पढ़ाई लगातार नहीं कर पाया है उनको हरियाणा कौशल विकास निगम द्वारा 3 से 6 महीने के फ्री कोर्स करवाए जाते हैं और उनको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ताकि उनको रोजगार प्राप्त हो सके, हरियाणा डेयरी विकास सरकारी प्रसध लिमिटेड, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ब्यूटी केयर प्रशिक्षण वह सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कथा कंप्यूटर प्रशिक्षण युवक व युवतियों को फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है पशुपालन और डेयरी विभाग, सीएस सी ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड इत्यादि विभागों ने अपने अपने स्टाल लगाए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागों की योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डीआरओ विजेंद्र राणा, सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, सीएमजीजीए आशीष जैन, नायब तहसीलदार तिगांव अजय कुमार इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com