Faridabad NCR
नेहरू महाविद्यालय मे प्राध्यापकों के लिए उद्धम कार्यशाला का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य एम.के गुप्ता के निर्देशन व प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. प्रतिभा चौहान के संयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की महत्त्वपूर्ण अवधारणा उद्धम स्टार्टअप को प्रसारित करने, छात्रों के बिजनेस आइडियाज को सफल स्टार्ट- अप बनाने के लिए प्राध्यापकों को रोमांचक ट्रेनिंग दी गई जिसमें 50 शिक्षकों ने उद्यमिता के बारे में सीखने के लिए इस कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्टार्टअप विचारों को बनाना और शिक्षक और उद्यमी पारितंत्र के बीच की खाई को भरना था।
स्टार्ट-अप पर इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, बदलते परिवेश में स्टार्टअप की चुनौतियाँ का सामना कर के उसे मुनाफा बिजनेस में प्रयुक्त किया जा सके और बढ़ती आवश्यकताओं का सामना किया जा सके और शिक्षकों को इस पारितंत्र के मौजूदा तटबंदियों से जोड़ा जा सके। इस दो घंटे की कार्यशाला में हमें कार्यशाला के कॉर्डिनेटर अनुराग पांडे ने प्राध्यापकों नये आइडियाज को छात्रों से जानने, स्टार्टअप के लिए उन्हें प्रेरित करने की जानकारी दी। अनुराग पांडे नीति आयोग के मेंटर और स्टार्टअप एक्सेलरेटर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रबंधक हैं।
कार्यशाला ने विभिन्न विषयों पर प्राध्यापकों ने चर्चा की जैसे छात्रः-छात्राओं के समक्ष आने वाली समस्याओं की पहचान, उन का समाधान विकसित करना और एक मजबूत व्यवसाय मॉडल की महत्ता। इस वर्कशॉप में मौजूद प्राध्यापकों ने इसे प्रभावशाली बताया।