Connect with us

Faridabad NCR

निर्धारित स्टैंड पर ऑटो न खड़ा करने और ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 221 ऑटो चालकों के काटे गए चालान, 5 ऑटो इंपाउंड

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में यातायात को व्यवस्थित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से वाहन चालकों का बचाव करने के लिए डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत यातायात नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया है जिसके तहत ऑटो स्टैंड के बाहर सही तरीके से ऑटो न खड़ा करने, ओवरलोडिंग तथा कागजात पूरे न रखने वाले ऑटो चालकों के चालान किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा 3 दिन पहले एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें ऑटो चालकों को ऑटो स्टैंड पर ही ऑटो खड़ा करने, अपने कागजात पूरे रखने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया था। इससे पहले भी 19 अप्रैल को एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार द्वारा ऑटो यूनियन के साथ बैठक आयोजित करके उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे। यातायात पुलिस द्वारा आज से अभियान शुरू किया गया है जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों के चालान काटे गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा 221 ऑटो चालकों के चालान काटकर 100500 रुपए कैश कलेक्ट किया गया है वही कुछ ऑटो चालकों की आरसी और लाइसेंस जप्त दिए गए हैं जोकि कोर्ट में अपना चालान भरकर वापिस प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा 5 ऑटो इंपाउंड किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि फरीदाबाद पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऑटो चालक सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से अपना ऑटो खड़ा करके जाम ना लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। ऑटो चालकों से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करके फरीदाबाद पुलिस के सड़क सुरक्षा अभियान में अपना सहयोग दें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com