Faridabad NCR
नगर निगम की 7 टीमों ने सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद गरीब लोगों को किया खाना वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अप्रैल फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में निगम की अनेकों टीमें कोराना महामारी के चलते लाकडाउन के पहले दिन से ही लाकडाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं। शहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज रविवार को भी यह टीमें पूरे जी-जान से जुटी रही। वहीं निगम कर्मचारियों की 7 टीमों ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकताओं के सहायोग से आज निगम क्षेत्र में दस हजार से अधिक जरूरतमंद गरीब लोगों को दोपहर का खाना वितरित किया। थर्मल पावर हाउस झुग्गी, इन्द्रा नगर, कृष्णा कालोनी, मुजेसर फाटक सराय मोहल्ला झुग्गी, कल्याणपुरी झुग्गी, संजय गांधी मैमोरियल नगर ए व ई ब्लाक, अंखीर चैक, राहुल कालोनी, गांधी कालोनी, नेहरू कालोनी, उड्यिा कालोनी, अरावली विहार झुग्गी, गौंछी डेन के नजदीक झुग्गी क्षेत्र, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय एनकलेव, डबुआ कालोनी, सेक्टर 48 के नजदीक झुग्गियां, अगवानपुर गांव, बड़खल पुल के नीचे का झुग्गी क्षेत्र, सेक्टर-87 के नजदीक झुग्गी, भारत कालोनी, खेड़ी रोड़, बसेलवा कालोनी, दौलताबाद, संत नगर, सेक्टर 7 ए में रह रहे गरीब लोगों, सिही गांव, शिव कालोनी बल्लभगढ़, मिर्जापुर गांव, संजय कालोनी सेक्टर 23, कृष्णा कालोनी सेक्टर 25, आजाद नगर झुग्गी, सुभाष कालोनी, महावीर कालोनी, गर्ग कालोनी, आदर्श कालोनी, त्रिखा कालोनी, विष्णु कालोनी, उंचा गांव, भीम सेन कालोनी, भाटिया कालोनी और बल्लभगढ़ के साथ लगते हुए झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में यह खाना वितरित किया गया। निगम के जन संपर्क अधिकारी और दोपहर के खाने के वितरण की व्यवस्था को देख रहे रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम क्षेत्र में खाना उपलब्ध करवाने से लेकर खाना वितरण के कार्य में जैन स्थानक सेक्टर-7 व सेक्टर 15, एन.जी. ओ. एक संघर्ष, गुरूग्राम की एक कम्पनी इंडस टावर लिमिटेड, एस्कार्टस लिमिटेड, गुरूद्वारा सैनिक कालोनी, गुरूद्वारा श्री गुरू गंथ साहब कल्याण सिंह चैक, गुरूद्वारा जवाहर कालोनी, गुरूद्वारा सिंह सभा मार्किट नंबर 1, सैनिक कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, फ्रन्टियर कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, फाईट अगेस्ट करप्षन, हनुमान मन्दिर गांव कैली, पैरामाउंट पोलीमीर झाड़सैंतली, यंग फेस इंडिया, रोड़ सैफटी आर्गेनाईजेशन के इलावा अनेकों सामाजिक कार्यकता व संस्थायें सहयोग दे रहे हैं।