Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहे खिलाडिय़ों के धरने-प्रदर्शन को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर समर्थकों सहित समर्थन देने पहुंचे और उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें सरकार से जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। ललित नागर ने धरने पर बैठे पहलवानों से बातचीत करके उनकी मांगों को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके इस संघर्ष की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से रेडियो पर मन की बात करते है, जबकि दूसरी ओर पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे खिलाडिय़ों की मन की बात तक नहीं सुनते, हरियाणा की जिन बेटियों ने विदेशों में मेडल जीतकर भारतवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया, न्याय को लेकर आज वह धरने पर बैठने को मजबूर है, लेकिन सरकार और सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि उनकी कोई बात सुनने तक तैयार नहीं है। ललित नागर ने कहा कि महिला खिलाडिय़ों के इस दुख के समय में वह उनके साथ खड़े है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह और कांग्रेस उनके साथ च_ान की तरह मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। इस अवसर पर समाजसेवी वरुण श्योकंद, धीरज यादव सरपंच, योगेश वत्स सीही गांव, नलिन हंस सेक्टर-22, कुणाल सब्बरवाल एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, गंगाराम नेताजी, संजय कौशिक चेयरमैन, कमल चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।