Connect with us

Faridabad NCR

सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की बनाई गई है योजना : एडीसी अपराजिता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 दिसंबर। एडीसी अपराजिता ने कहा कि सोलर पावर प्लांट लगाने की 25 प्रतिशत राशि संबंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला की पंजीकृत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी 25 प्रतिशत राशि संबंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। वहीं धर्मशालाओं में बैटरी बैंक सहित अथवा बिना बैटरी बैंक के 5 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आगे  बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चलाई की जा रही है। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे, जिस पर सरकार द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रुपए की धनराशि का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी गुरुकुल, कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, वृद्धा आश्रमों, बालगृह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, रेडक्रॉस संस्थान तथा धर्मार्थ संस्थानों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे, जिसकी 50 प्रतिशत की राशि संबंधित संस्था द्वारा दी जाएगी। इन संस्थानों में बैटरी बैंक सहित 10 किलोवाट तक तथा बिना बैटरी बैंक के 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।

एडीसी अपराजिता ने आगे बताया कि इसके लिए इच्छुक सामाजिक संस्थाओं का नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय फरीदाबाद में चौथे तल पर स्थित कमरा नंबर-403 में श्री रविकांत शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त से संपर्क किया जा सकता है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com